भारतीय टीम ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराते हुए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) का खिताब जीता था। टूर्नामेंट जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की दुनियाभर में तारीफ हो रही है और अब इस लिस्ट में पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) का नाम भी शामिल हो गया है। अफरीदी ने रोहित शर्मा की बॉडी लैंग्वेज की तारीफ करते हुए पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम की लीडरशिप पर सवाल खड़े कर दिए है।
अफरीदी ने कहा कि, "एक लीडर की भूमिका हमेशा बहुत महत्वपूर्ण होती है। लीडर की बॉडी लैंग्वेज टीम की बॉडी लैंग्वेज बन जाती है। लीडर को एक उदाहरण स्थापित करना होगा। उदाहरण के तौर पर रोहित शर्मा को ही ले लीजिए। अब, उनके (रोहित के) गेम और खेलने के स्टाइल को देखें, लोअर ऑर्डर के बल्लेबाज जो आते हैं वे सभी आश्वस्त होते हैं क्योंकि कप्तान को आक्रामक और आक्रमणकारी क्रिकेट खेलना पसंद है। इसलिए, मैं हमेशा मानता हूं कि कप्तान की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है।"
आपको बता दे कि वर्ल्ड कप जीतने के बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया है। वहीं पूर्व पाकिस्तानी कप्तान अफरीदी ने आगे कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को नेशनल सलेक्शन को टीम का कप्तान नियुक्त करने का अधिकार देना चाहिए।