आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने बड़ी ही चालाकी से अक्षर पटेल (Axar Patel) की गेंद पर मोईन अली (Moeen Ali) को स्टंप आउट कर दिया। प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में खेले जा इस सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
पारी का आठवां ओवर करने आये अक्षर ने पहली गेंद लेंथ पर लेग स्टंप पर डाली। मोईन ने इस गेंद पर पीछे जाकर लेग साइड पर खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद पैड पर लगी। मोईन थोड़ा ऑफ बैलेंस हो गए और गेंद विकेट के पास ही रही। इतने में पीछे खड़े विकेटकीपर पंत ने चालाकी से उन्हें स्टंप आउट कर दिया। मोईन 10 गेंद में 8 रन बनाकर आउट हो गए।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 171 रन का स्कोर बनाया। कप्तान रोहित ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 39 गेंद में 6 चौको और 2 छक्कों की मदद से 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंद में 4 चौको और 2 छक्कों की मदद से 47 रन की पारी खेली। रोहित और सूर्या ने तीसरे विकेट के लिए 73 (50) रन जोड़े। हार्दिक पांड्या ने 13 गेंद में एक चौके और 2 छक्के की मदद से 23 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट क्रिस जॉर्डन ने अपने नाम किये। एक-एक विकेट जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, रीस टॉप्ले और सैम करन को मिला।