T20 WC Hogg on India's selection blunder vs Pak (Image Source: Google)
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के महामुकाबले में 24 अक्टूबर को भारत को पाकिस्तान के हाथों 10 विकेटों की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। यह पहली बार था जब पाकिस्तान की टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को हराया था। इस मैच के बाद कई क्रिकेट दिग्गज इस मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन पर सवाल खड़े करने लगे और इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व चाइनामैन गेंदबाज ब्रैड हॉग ने कहा है कि भारत की प्लेइंग इलेवन में एक ऐसा खिलाड़ी था जिसको खेलेगा भारत की सबसे बड़ी गलती थी। अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए हॉग ने कहा है कि हार्दिक पांड्या को खेलाना भारत की सबसे बड़ी भूल थी।
हॉग ने कहा,"मेरे ख्याल से हार्दिक पांड्या को टीम में शामिल करना भारत की सबसे बड़ी गलती थी।"