VIDEO: वॉर्नर ने टेबल से हटाई कोका कोला की बोतल, फिर कहा कुछ ऐसा की हंसने लेग पत्रकार
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के 22वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सेमीफाइनल की तरफ अपने कदम मजबूती से बढ़ा दिए हैं। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के शानदार
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के 22वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सेमीफाइनल की तरफ अपने कदम मजबूती से बढ़ा दिए हैं।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के शानदार बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने फॉर्म में वापसी करते हुए 42 गेंदों में 65 रनों की विस्फोटक पारी खेली और टीम को एकतरफा जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इस दौरान वॉर्नर के बल्ले से कुल 10 चौके निकले।
Trending
मैच के बाद हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनोखा नजारा देखने को मिला जब वॉर्नर टेबल पर रखी कोका कोला की 0 बातें हटाने लगे लेकिन एक अधिकारी ने उन्हें फिर से वहां पर रखने के लिए कह दिया।
ऐसा साल 2020 में वर्ल्ड के मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी रोनाल्डो ने किया था जब उन्होंने टेबल पर रखे कोका कोला की बोतल को हटा दिया था।
वॉर्नर ने इस दौरान पहले पूछा,"क्या मैं इन्हें हटा सकता हूं।"
इसके बाद एक अधिकारी भागता हुआ आया और उसने वॉर्नर को बोतल टेबल पर ही रखने को बोला।
उसके बाद वॉर्नर ने कहा,"अगर ये क्रिस्टियानो के लिए सही है तो मेरे लिए भी सही है।"
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
वॉर्नर के इस जवाब को सुनकर सभी लोग हंसने लगे। इस मैच में श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 17 ओवरों में ही 3 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाकर मैच में जीत हासिल कर ली।
.@davidwarner31 trying to be @Cristiano
— Thakur (@hassam_sajjad) October 28, 2021
“if it’s good enough for Cristiano, it’s good enough for me” pic.twitter.com/Nyc7NfyKEs