T20 World Cup 2021 Hardik Pandya fit to play against New Zealand (Image Source: Google)
भारत और पाकिस्तान के बीच विराट कोहली की टीम के लिए कुछ भी अच्छा नहीं रहा था। पहले उन्हें पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी उसके बाद वो टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी चोटिल होकर पूरे मैच के दौरान ड्रेसिंग रूम में ही दिखे।
हालांकि भारत के फैंस के लिए अच्छी खबर है और आ रही ताजा जानकारी के अनुसार ये ऑलराउंडर बिल्कुल ठीक है और वो न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले मैच में खेलने के लिए तैयार है।
एएनआई से बात करते हुए सूत्र ने कहा,"इसमें कोई परेशानी नहीं है और वो पहले से अच्छा महसूस कर रहे हैं। वो एक छोटा सा स्कैन था और टीम मैनेजमेंट को कोई चांस नहीं लेना है क्योंकि कल टूर्नामेंट का सिर्फ पहला मैच था।"