Advertisement
Advertisement
Advertisement

पाकिस्तान में 15 रुपए लीटर मिलने वाला पेट्रोल 130 में आ गया, ना बदला तो सिर्फ 'शोएब मलिक'

T20 World Cup 2021: T20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए शोएब मलिक की पाकिस्तान टीम में एंट्री हो गई है। सोहेब मकसूद के चोटिल हो जाने के बाद मलिक पाकिस्तान की टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा बने हैं।

Advertisement
Cricket Image for T20 World Cup 2021 Shoaib Malik Named Replacement Of Sohaib Maqsood
Cricket Image for T20 World Cup 2021 Shoaib Malik Named Replacement Of Sohaib Maqsood (Shoaib Malik (Image Source: Google))
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Oct 10, 2021 • 12:41 PM

T20 World Cup 2021: T20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए शोएब मलिक की पाकिस्तान टीम में एंट्री हो गई है। सोहेब मकसूद के चोटिल हो जाने के बाद मलिक पाकिस्तान की टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा बने हैं। 39 साल के शोएब मलिक को टीम में वापसी से पाक टीम मजबूत हुई है इसमें तनिक भी शक नहीं है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
October 10, 2021 • 12:41 PM

शोएब मलिक बहुत ही पुराना चावल हैं। मलिक वो खिलाड़ी हैं जो 2007 में हुए पहले टी20 विश्व कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान थे और अब T20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम का हिस्सा हैं। 1999 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले शोएब मलिक दो दशक से भी ज्यादा समय से पाकिस्तान टीम के साथ जुड़े हैं।

Trending

शोएब मलिक जिसने क्रिकेट की दुनिया में चार दहाईयां देख लीं, दुनिया में बहुत कुछ बदल गया लेकिन वो खिलाड़ी वैसे ही मौजूद है। 22 साल पहले जब इमरान खान ने पीटीआई बनाई तब शोएब मलिक क्रिकेट की पिच पर थे और अब जब वो पाक पीएम बन गए हैं तब भी मलिक क्रिकेट की पिच पर ही हैं।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

बता दें कि साल 2009 में जब पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बना था तब भी मलिक उस टीम के सदस्य थे। इसके अलावा शोएब मलिक 2012, 2014 और 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तानी टीम का हिस्सा रहे थे। मालूम हो कि पाकिस्तान को टी-20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाहला दुबई में 24 अक्टूबर को चिर-प्रतिद्वंदी भारत के खिलाफ खेलना है। 

Advertisement

Advertisement