T20 World Cup 2021: T20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए शोएब मलिक की पाकिस्तान टीम में एंट्री हो गई है। सोहेब मकसूद के चोटिल हो जाने के बाद मलिक पाकिस्तान की टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा बने हैं। 39 साल के शोएब मलिक को टीम में वापसी से पाक टीम मजबूत हुई है इसमें तनिक भी शक नहीं है।
शोएब मलिक बहुत ही पुराना चावल हैं। मलिक वो खिलाड़ी हैं जो 2007 में हुए पहले टी20 विश्व कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान थे और अब T20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम का हिस्सा हैं। 1999 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले शोएब मलिक दो दशक से भी ज्यादा समय से पाकिस्तान टीम के साथ जुड़े हैं।
शोएब मलिक जिसने क्रिकेट की दुनिया में चार दहाईयां देख लीं, दुनिया में बहुत कुछ बदल गया लेकिन वो खिलाड़ी वैसे ही मौजूद है। 22 साल पहले जब इमरान खान ने पीटीआई बनाई तब शोएब मलिक क्रिकेट की पिच पर थे और अब जब वो पाक पीएम बन गए हैं तब भी मलिक क्रिकेट की पिच पर ही हैं।
#shoaibmalik pic.twitter.com/p8hoandTU5
— Prabhat Sharma (@PrabS619) October 10, 2021