साल 2007, महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में भारतीय टीम ने पहले टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया, लेकिन तब से लेकर अब तक 15 साल बीत चुके हैं और इंडियन टीम दोबारा यह टाइटल अपने नाम नहीं कर सकी है। इस साल टूर्नामेंट का आठवां एडिशन खेला जा रहा है ऐसे में रोहित शर्मा की अगुवाई में इंडियन टीम फैंस के 15 सालों का इंतजार खत्म करना चाहेगी।
T20 World Cup: दूसरी बार चैंपियन बन सकती है भारतीय टीम
साल 2021, टी-20 वर्ल्ड कप का सातवां एडिशन यूएई में खेला गया जो कि इंडियन टीम के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। यहां इंडियन टीम एक तरफ जहां सेमीफाइनल में अपनी जगह नहीं बना सकी, वहीं दूसरी तरफ ग्रुप स्टेज में ब्लू आर्मी को अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी टीम पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेटों से बेहद ही बुरी हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन तब से लेकर अब तक काफी कुछ बदल चुका है और अब टीम की निगाहें एक बार फिर वर्ल्ड चैंपियन बनने पर टिकी है।

