T20 WC: रोहित शर्मा की कप्तानी में खत्म हो सकता है 15 सालों का इंतजार, भारत फिर बन सकता है विश्व विजेता
साल 2007, एम एस धोनी की अगुवाई में भारतीय टीम ने पहले टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था।
साल 2007, महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में भारतीय टीम ने पहले टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया, लेकिन तब से लेकर अब तक 15 साल बीत चुके हैं और इंडियन टीम दोबारा यह टाइटल अपने नाम नहीं कर सकी है। इस साल टूर्नामेंट का आठवां एडिशन खेला जा रहा है ऐसे में रोहित शर्मा की अगुवाई में इंडियन टीम फैंस के 15 सालों का इंतजार खत्म करना चाहेगी।
T20 World Cup: दूसरी बार चैंपियन बन सकती है भारतीय टीम
साल 2021, टी-20 वर्ल्ड कप का सातवां एडिशन यूएई में खेला गया जो कि इंडियन टीम के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। यहां इंडियन टीम एक तरफ जहां सेमीफाइनल में अपनी जगह नहीं बना सकी, वहीं दूसरी तरफ ग्रुप स्टेज में ब्लू आर्मी को अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी टीम पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेटों से बेहद ही बुरी हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन तब से लेकर अब तक काफी कुछ बदल चुका है और अब टीम की निगाहें एक बार फिर वर्ल्ड चैंपियन बनने पर टिकी है।
Trending
इंडियन टीम को सुपर-12 स्टेज की ग्रुप बी में जगह मिली। ग्रुप में इंडिया के अलावा, पाकिस्तान, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका जैसी धाकड़ टीमें मौजूद है। इस ग्रुप में राउंड-1 में जीतकर दो टीमें ओर जगह बनाएगी। ऐसे में इंडियन टीम को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी।
T20 World Cup: भारतीय टीम का इतिहास
साल 2007, मैन इन ब्लू में टी-20 वर्ल्ड की ट्रॉफी उठाई। इस टूर्नामेंट में स्टार ऑलराउंडर इरफान पठान टीम के हीरो थे। फाइनल में उन्होंने 16 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे जिसके दम पर टीम ने पाकिस्तान को 5 रनों से शिकस्त दी थी। लेकिन इसके बाद से अब तक भारतीय टीम इतिहास को दोहरा नहीं सकी है।
टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में तीन बार भारतीय टीम सुपर 8 से बाहर हुई है। वहीं साल 2014 में उन्हें फाइनल में श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा। दो साल बाद यानि साल 2016 में वेस्टइंडीज ने सेमीफाइनल में भारत को पराजित किया था और पिछले साल वह सुपर 12 से आगे का रास्ता तय नहीं कर सके थे।
टीम की फॉर्म
बीते समय में भारतीय टीम ने टी-20 फॉर्मेट में कई मुकाबले खेले हैं। रोहित शर्मा की टीम ने हाल ही में दुनियाभर की कई बड़ी टीमों को हराया है। भारत ने इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलते हुए जीत दर्ज की है। वॉर्मअप मैच में भी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को बेहद ही रोमांचक मुकाबले में मात दी।
दमदार है टीम की बल्लेबाज़
भारतीय टीम के पास एक बेहतरीन बैटिंग अटैक हैं। रोहित शर्मा और केएल राहुल की सलामी जोड़ी पावरप्ले में विपक्षी गेंदबाज़ों के लिए काल बन सकती है। वहीं विराट कोहली भी अपनी फॉर्म में लौट आए है। नंबर चार पर सूर्यकुमार यादव बल्लेबाज़ी करेंगे जो कि अपने 360 डिग्री शॉट से सभी को प्रभावित कर चुके हैं। हाल में सूर्यकुमार यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ 55 गेंदों पर 117 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी।
हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत और अक्षर पटेल के रूप में टीम के पास विस्फोटक अंदाज में मैच को फिनिश करने का दम रखने वाले खिलाड़ी भी मौजूद हैं। टीम की बैटिंग टीम की ताकत नज़र आ रही है।
टीम की गेंदबाज़ी
वर्ल्ड कप से पहले इंजरी ने भारतीय टीम की परेशानियां बढ़ाई है। स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह चोट के कारण बाहर हो चुके हैं, वहीं शानदार लय में नज़र आ रहे दीपक चाहर भी चोटिल होने की वज़ह से ऑस्ट्रेलिया नहीं जा सके हैं। हालांकि इन सब के बावजूद टीम के पास अनुभवी गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार मौजूद हैं, जो कि अपनी लहराती गेंदों से ऑस्ट्रेलिया में बल्लेबाज़ों को परेशान करते नज़र आएंगे।
भुवनेश्वर के अलावा मोहम्मद शमी ने भी वॉर्मअप मैच में महज़ एक ओवर करते हुए अपना दम दिखा दिया है। शमी की रफ्तार, स्विंग और अनुभव टीम के लिए काफी मददगार साबित होेंगे। युवा गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह ने भी खुद को साबित किया है और वह अपनी यॉर्कर से जलवे बिखेरते नज़र आएंगे। हर्षल पटेल की स्लोअर गेंद ऑस्ट्रेलिया के बड़े ग्राउंड पर कारगार हो सकती है, लेकिन बीते समय में हर्षल पटेल की फॉर्म अच्छी नहीं रही है।
युजवेंद्र चहल का आईपीएल सीजन काफी अच्छा रहा था और अक्षर ने इंटरनेशनल लेवल पर रविंद्र जडेजा की कमी नहीं खलने दी है। रविचंद्रन अश्विन जरुरत पड़ने पर अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से टीम को मैच जीता सकते हैं।
विश्व विजेता बन सकती है भारतीय टीम
भारतीय टीम के कुछ बड़े खिलाड़ी चोट के कारण टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं है, लेकिन इसके बावजूद टीम के पास वर्ल्ड कप जीतने का दम नज़र आ रहा है। कप्तान रोहित ने यह साफ कर दिया है कि उनकी फाइनल प्लेइंग इलेवन तैयार हैं और वह अपनी बेंच स्ट्रेंथ का पूरा इस्तेमाल करने वाले हैं।
Also Read: Live Cricket Scorecard