Similarities Between 1992 And T20 World Cup 2022: आखिरकार 2022 के टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल तक आ पहुंचे- किसने सोचा था कि 1992 के 50 ओवर वर्ल्ड कप फाइनल का रिपीट देखने को मिलेगा? मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान और इंग्लैंड में से कौन उस क्रिकेट को खेलेगा जिसकी बदौलत वे फाइनल में पहुंचे? पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास में झांकें तो बेमिसाल क्रिकेट खेलने की कई मिसाल हैं और 1992 के वर्ल्ड कप का जिक्र उनमें से ख़ास है। इस बार की तरह, तब भी, ज्यादातर जानकारों ने उन्हें कोई भाव नहीं दिया था- खासकर ख़राब शुरुआत के बाद। फिर भी, टाइटल जीते।
1992 के उस वर्ल्ड कप फाइनल की चर्चा इस समय इसलिए ज्यादा हो रही है क्योंकि कई समानताएं हैं 2022 टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल से- उनमें से कुछ ख़ास :
* इस बार भी किस्मत का फैक्टर पाकिस्तान के साथ- अगर दक्षिण अफ्रीका ने नीदरलैंड्स के विरुद्ध अपना आख़िरी ग्रुप मैच जीत लिया होता तो पाकिस्तान टीम की तारीफ़ में आज जो लिखा जा रहा है- कौन लिखता?
