आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के 30वें मुकाबले में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया लेकिन दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज़ों ने रोहित के इस फैसले को गलत साबित कर दिया। अफ्रीकी तेज़ गेंदबाज़ों ने अपनी तेज़ गेंदबाज़ी से ऐसी तबाही मचाई कि भारतीय टीम ने 50 रन बनाने से पहले ही पांच विकेट गंवा दिए।
इस मैच में किसी और से ना सही लेकिन स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या से काफी उम्मीदें थी लेकिन वो भी सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, पांड्या जिस तरह से आउट हुए उसके बाद कगिसो रबाडा की काफी तारीफ की जा रही है क्योंकि लुंगी नगिडी की गेंद पर कगिसो रबाडा ने डीप फाइन लेग पर जो कैच पकड़ा वो शायद वही पकड़ सकते थे।
हार्दिक पांड्या ने जब लुंगी की गेंद प पुल शॉट खेला तो शायद उन्हें लगा कि गेंद रबाडा से पहले ही गिर जाएगी लेकिन रबाडा ने आगे की तरफ जंप लगाकर अद्भुत कैच को पूरा किया। रबाडा का ये कैच देखकर हार्दिक पांडया को अपनी किस्मत पर यकीन ही नहीं हुआ और वो निराश मुद्रा में पवेलियन की तरफ जाते हुए दिखे।
what a catch #INDvsSA pic.twitter.com/a04ASn0NjS
— Raj (@Raj54060705) October 30, 2022