2 बार की चैंपियन वेस्टइंडीज T20 वर्ल्ड कप 2022 से हुई बाहर, इन दो खिलाड़ियों के दम पर जीता आय़रलैंड (Image Source: Google)
पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) के तूफानी अर्धशतक औऱ गैरेथ डेलानी (Gareth Delany) की गेंदबाजी के दम पर आय़रलैंड ने शुक्रवार (21 अक्टूबर) को होबार्ट में खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के मुकाबले में वेस्टइंडीज को 9 विकेट (Ireland beat West Indies) से हरा दिया। इसके साथ ही आयरलैंड ने सुपर 12 राउंड में प्रवेश कर लिया है। दो बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज पहले ही राउंड से बाहर हो गई है।
वेस्टइंडीज के 146 रन के जवाब में आय़रलैंड की टीम ने 17.3 ओवरों में सिर्फ एक विकेट गंवाकर आसानी से जीत हासिल कर ली।