ENG V NZ: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) सुपर 12 के 33वें मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था। करो या मरो मुकाबले में इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी रही और पहले विकेट के लिए जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने 81 रनों का साझेदारी की। एलेक्स हेल्स 40 गेंदों पर 52 रन बनाकर आउट हुए। 130 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए हेल्स ने अपनी पारी में 7 चौके और 1 छक्का जड़ा।
एलेक्स हेल्स के आउट हो जाने के बावजूद उनके ओपनिंग पार्टनर और इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर की तरफ से जवाबी हमला जारी रहा। जोस बटलर ने 47 गेंदों पर 73 रनों की धमाकेदार पारी खेली। रनआउट होने से पहले जोस बटलर के बल्ले से 155.32 के स्ट्राइक रेट से 7 चौके और 2 छक्के निकले। जोस बटलर एलेक्स हेल्स के अलावा लियाम लिविंगस्टोन ने 20 रन बनाए।
इंग्लैंड की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए लॉकी फर्गयुसन सबसे कामयाब गेंदबाज रहे जिन्होंने 2 विकेट लिया वहीं टिम साउथी सैंटनर, ईश सोढी ने 1-1 विकेट लिया।