T20 World Cup 2022: न्यूजीलैंड को रौंदकर पाकिस्तान 13 साल बाद फाइनल में पहुंचा, बाबर-रिजवान बने जीत (Image Source: Twitter)
कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के शानदार अर्धशतकों की मदद से यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में बुधवार को आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर फाइनल में एंट्री मारी। 2009 के बाद पाकिस्तान की टीम पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है।
न्यूजीलैंड के 152 रनों के जवाब में पाकिस्तान टीम ने 19.1 ओवर में 3 विकेट पर 153 रन बनाकर सफलतापूर्वक लक्ष्य हासिल कर लिया। कीवी टीम की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने दो विकेट चटकाए।