T20 World Cup: दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास,टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया
India Women vs West Indies Women: दीप्ति शर्मा की शानदार गेंदबाजी के दमपर टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को शिकस्त दे दी है। दीप्ति शर्मा ने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट झटके।
T20 World Cup 2023, India Women vs West Indies: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 के नौवें मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज टीम को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की है। टीम इंडिया को मिली इस जीत में दीप्ति शर्मा ने सबसे महत्वपूर्ण योगदान दिया। दीप्ति शर्मा ने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट झटके और वेस्टइंडीज महिला टीम की कमर तोड़कर रख दी। वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। टीम इंडिया को इस मैच को जीतने के लिए 119 रनों की जरूरत थी जिसे भारत ने 18.1 ओवर में हासिल कर लिया।
दीप्ति शर्मा ने की शानदार गेंदबाजी: 4 रन पर पहला विकेट गंवाने के बाद वेस्टइंडीज की महिला टीम ने दूसरे विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी कर खुदको मैच में वापसे ला दिया। लेकिन, दीप्ति शर्मा ने मीडिल ओवर में शानदार गेंदबाजी करके वेस्टइंडीज को बैकफुट पर ढकेल दिया। वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर महज 118 रन ही बना सकी थी। S Taylor ने सर्वाधिक 42 रन बनाए वहीं S Campbelle ने 30 रनों की पारी खेली। दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट लेने के साथ ही टी20 इंटरनेशनल मैच में 100 विकेट लेकर इतिहास भी रच दिया है।
Trending
ऋचा घोष ने खेली तेज-तर्रार पारी: दीप्ति शर्मा के अलावा टीम इंडिया के लिए रेणुका सिंह ठाकुर और पूजा वस्त्राकर ने 1-1 विकेट लिया। 119 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही और महज 35 रन के अंदर उन्होंने अपने 2 विकेट गंवा दिया। शेफाली वर्मा ने 23 गेंदों पर 28 रनों की तेज-तर्रार पारी खेली वहीं हरमनप्रीत कौर ने 33 और ऋचा घोष ने नाबाद 44 रनों की पारी खेली।
Two Games, Two Amazing Knocks By Richa Ghosh #CricketTwitter #INDvWI #T20WorldCup #IndianCricket pic.twitter.com/VbV4DjfpDN
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 15, 2023
यह भी पढ़ें: 'झूठा है विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह लेता है नकली फिटनेस इंजेक्शन', चेतन शर्मा ने स्टिंग ऑपरेशन में किया…
पाकिस्तान को हरा चुकी है टीम इंडिया: बता दें कि टी20 इंटरनेशनल मैचों के इतिहास में भारतीय महिला टीम अब तक कुल 21 मैचों में वेस्टइंडीज की महिला टीम से भिड़ चुकी है। भारतीय महिला टीम ने इस जीत के साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ 13 मैचों में जीत हासिल की है जबकि वेस्टइंडीज की टीम केवल 8 मुकाबले ही जीत पाई है। मालूम हो कि टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्डकप 2023 के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी थी।