T20 World Cup 2021: टीम इंडिया को पाकिस्तान के हाथों टी20 वर्ल्ड कप में 10 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया को मिली इस हार के बाद 'कुफ़्र-काफिर' जैसे शब्द कुछ लोगों की जुबान पर चढ़ गए हैं। बाबर आज़म ने मैच के बाद ICC अप्रूव पाकिस्तानी चैनल के संवाददाता के साथ मैच के बारे में बातचीत की थी।
इसी इंटरव्यू का हवाला देकर कुछ लोग ऐसा कह रहे हैं कि बाबर आज़म ने टीम इंडिया को काफ़िर कहा है। हुआ यूं कि इस बातचीत के दौरान 'कुफ़्र' शब्द सुनाई दिया था। कुफ़्र अरबी का लफ़्ज़ है जिसके कई मतलब निकाले जा सकते हैं। सीधे शब्दों में कुफ़्र का मतलब है खु़दा को मानने से इन्कार करने वाला व्यक्ति जिसे काफ़िर, नास्तिक या फिर अधर्मी भी कह सकते हैं।
लेकिन, अब जैसे कि कुछ लोग बिना सोचे समझे इस इंटरव्यू का हवाला देकर कह रहें कि बाबर आज़म ने टीम इंडिया को काफ़िर कहा है इस बात में तनिक भी सच्चाई नहीं है। कुफ़्र शब्द का जो इस्तेमाल हुआ तो था लेकिन, वो बाबर आज़म ने नहीं बल्कि ICC से अप्रूव पाकिस्तानी चैनल के संवाददाता बाज़िद ख़ान के मुंह से निकला था।
He just called #TeamIndia & Indians as Kaaf!r :
— Asaduddin Gharwapsi (@AsadGharWapsi) October 24, 2021
"Kufr to tut gaya"
#INDvPAK@PMOIndia@narendramodi@AmitShah@BCCI@JayShah@SGanguly99 pic.twitter.com/s89deW5jAm