Kohli’s masterful chase vs Australia (Image Source: Google)
T20 World Cup Flashback, India vs Australia 2016 - वर्ल्ड कप की बेहतरीन पारियों की बात करें और उसमें विराट कोहली का नाम ना हो तो वो लिस्ट पूरी नहीं होती। साल 2016 के टी-20 वर्ल्ड कप में कुछ ऐसा ही देखने को मिला था जब कोहली ने ऑस्ट्रेलिया की बेहतरीन गेंदबाजी क्रम के खिलाफ 82 रनों की नाबाद धमाकेदार पारी खेली थी।
इस मैच में भारतीय पारी का 19वां ओवर क्रिकेट फैंस के लिए बेहद यादगार रहा और कोहली ने इस ओवर में नाथन कूल्टर नाइल के खिलाफ 4 चौके लगाने का कारनामा किया था और ऑस्ट्रेलिया के 160 रनों के लक्ष्य को भारत बेहद आसानी से पहुंचा।
ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। टीम के लिए एरॉन फिंच ने सबसे ज्यादा 43 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने 31 रन तथा उस्मान ख्वाजा ने 26 रनों की पारी खेली थी।