Mitchell Marsh six: आयरलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे मुकाबले में कंगारू बल्लेबाज मिचेल मार्श का रौद्र रूप देखने को मिला। 28 रन बनाकर आउट होने से पहले मिचेल मार्श ने 2 गगनचुंबी छक्के लगाए जो उनकी अद्भुत ताकत को दर्शाता है। 7वें ओवर की तीसरी और पांचवी गेंद पर मार्श के बल्ले से छक्का निकला वहीं उनके बल्ले से निकला पहला छक्का देखने लायक था।
गेंदबाज फियॉन हैंड ने मिचेल मार्श के पाले में बॉल फेंक दी जिसे तुरंत ही बल्लेबाज ने टारगेट किया। मिचेल मार्श ने अपने क्रीज में खड़े- खड़े गेंद को आसमानी सफर के लिए भेज दिया। भले ही मिचेल मार्श ने इस शॉट को खेलने के लिए छोटी बाउंड्री टारगेट की हो बावजूद इसके गेंद 102 मीटर दूर जाकर गिरी।
कमेंटेटर ने मिचेल मार्श की ताकत और इस अद्भुत छक्के की जमकर तारीफ की। वहीं अगर मैच की बात करें तो आयरलैंड की टीम ने इस मस्ट विन वॉच मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही और डेविड वॉर्नर के रूप में उन्हें महज 8 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा।