T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया के हाथों पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप 2021 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में 5 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान को भले ही इस मुकाबले में हार मिली हो लेकिन, उनके विकेटकीपर और ओपनिंग बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान टीम के लिए अपनी प्रतिबद्धता से दिल जीत लिया।
मोहम्मद रिजवान ने सेमीफाइनल मुकाबले से पहले 2 रात आईसीयू में रहने के बाद मैदान पर वापसी की थी और एक फाइटर की तरह प्रदर्शन किया था। पाकिस्तान की मेडिकल टीम के डॉक्टर ने मैच के बाद प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान इस बात का खुलासा किया था। मोहम्मद रिजवान के इस जज्बे की हर जगह तारीफ हो रही है।
इस बीच मोहम्मद रिजवान से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो सेमीफाइनल मुकाबले के बाद का है जिसमें मोहम्मद रिजवान थोड़े बीमार से नजर आ रहे हैं। मोहम्मद रिजवान हाथों में तकिया लेकर कार में बैठ रहे थे कि इतने में एक पत्रकार ने उनसे उनकी तबियत के बारे में सवाल पूछा।