VIDEO: 'तुम भी जीत जाना ताकि हम 4th पर पहुंच जाएं', बाबर आजम से नीदरलैंड के खिलाड़ी ने बोली ये बात
दक्षिण अफ्रीका पर नीदरलैंड की 13 रन की जीत ने पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे खोले। टॉस के वक्त पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम से नीदरलैंड के खिलाड़ी टॉम कूपर की बात वायरल हो रही है।
T20 World Cup: 'सुनिश्चित करना कि आप जीत जाएं ताकि हम चौथे स्थान पर पहुंचें', नीदरलैंड के बल्लेबाज टॉम कूपर ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को ये मैसेज तब दिया जब वो बांग्लादेश के खिलाफ टॉस के लिए जा रहे थे। नीदरलैंड की दक्षिण अफ्रीका पर 13 रनों की जीत ने पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे खोले थे। जिसके बाद पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराया और सेमीफाइनल में जगह बना ली।
साउथ अफ्रीका की हार ना केवल पाकिस्तान के लिए जरूरी थी बल्कि नीदरलैंड के लिए भी इसकी काफी अहमियत थी। क्योंकि इसके बाद ये संयोजन बन रहे थे कि अगर पाकिस्तान बांग्लादेश को हरा देता है, तो नीदरलैंड अंक तालिका में नंबर-4 पर आ जाएगी। जो उन्हें अगले टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करा देगा।
Trending
नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने मैच के बाद कहा, 'एक और शानदार अनुभव,नीदरलैंड से एक और बड़ा उलटफेर। पहले दो गेम हारने के बाद हमारे लिए पूर्ण लक्ष्य ये था कि हम अभी भी अगले विश्व कप के लिए डायरेक्ट क्वालीफाई करने के लिए खेल रहे हैं। दो परिणाम हमारे हक में आए।'
The message is loud and clear from @KNCBcricket to @TheRealPCB Make sure that you WIN so we finish 4th…. #PAKvsBAN #ICCT20WorldCup pic.twitter.com/Q0AL6zwlOP
— Fakhr-e-Alam (@falamb3) November 6, 2022
यह भी पढ़ें: Chokers: बड़े मैचों में साउथ अफ्रीका को क्या हो जाता है? उनके हाथ-पांव क्यों फूल जाते हैं?
वहीं अगर साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच खेले गए मुकाबले की बात करें तो जीत के लिए 159 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रोटियाज 145 रन ही बना सकी। इस हार के चलते दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई वहीं बांग्लादेश को 5 विकेट से हराते ही पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।