Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: गुरबाज ने किया फील्ड से खिलवाड़, ऑफसाइड के बाहर आकर खेला लैप-शॉट

रहमानुल्लाह गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz) के बल्ले से क्रिस वोक्स की गेंद पर गजब का छक्का निकला। रहमानुल्लाह गुरबाज़ ऑफसाइड के बाहर गए और घुटनों पर बैठकर गजब का छक्का लगा दिया।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma October 22, 2022 • 17:06 PM
Cricket Image for T20 World Cup Rahmanullah Gurbaz Flicked Shot To Chris Woakes
Cricket Image for T20 World Cup Rahmanullah Gurbaz Flicked Shot To Chris Woakes (T20 World Cup Rahmanullah Gurbaz)
Advertisement

England vs Afghanistan: अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे ग्रुप 1 के दूसर मैच में 20 साल के अफगानी खिलाड़ी रहमानुल्लाह गुरबाज़ टच में नजर आ रहे थे। मार्क वुड की गेंद पर आउट होने से पहले उन्होंने अपनी 10 रन की छोटी पारी में 1 छक्का लगाया। क्रिस वोक्स की गेंद पर रहमानुल्लाह गुरबाज़ के बल्ले से निकला ये छक्का निश्चित तौर पर आपको प्रभावित करेगा। दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर गुरबाज के बल्ले से छक्का निकला जिसका वीडियो आईसीसी ने शेयर भी किया है।

रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने इस छक्के को लगाने के लिए फील्ड के साथ खिलवाड़ किया। रहमानुल्लाह गुरबाज़ ऑफसाइड के बाहर गए और 130kph से अधिक की रफ्तार से आ रही गेंद को 72 मीटर दूर छक्के के लिए भेज दिया। हालांकि, रहमानुल्लाह गुरबाज़ शानदार टच को बिग स्कोर में नहीं कनवर्ट कर पाए और जल्दी आउट हो गए।

Trending


वहीं अगर मैच की बात करें तो इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। खबर लिखे जाने तक अफगानिस्तान की टीम ने 6 ओवर में    बना लिए हैं। हजरत जजई और इब्राहिम जादरान क्रीज पर मौजूद हैं। इंग्लैंड के लिए मार्क वुड के खाते में 1 विकेट आया है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

यह भी पढ़ें: क्या भारत-पाकिस्तान मैच होना चाहिए? गौतम गंभीर ने दिया 2 टूक जवाब, देखें VIDEO

इससे पहले आज के दिन में सुपर-12 के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 89 रनों से हरा दिया है। 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम महज 111 रनों पर सिमट गई। बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया के लिए इस हार के बाद वर्ल्ड कप के आगे की राह आसान नहीं रहने वाली है।


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement