T20 World Cup 2022: इंग्लैंड ने टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में 10 विकेट से हराया था। टीम इंडिया को मिली इस हार और वर्ल्ड कप से बाहर हो जाने के बाद भारतीय फैंस में दुख की लहर दौड़ गई थी। इस बीच सचिन तेंदुलकर ने भारत को सेमीफाइनल मुकाबले में मिली हार के बाद अब रिएक्शन दिया है। सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने उस सभी मुद्दे पर बात की है जहां टीम इंडिया कमजोरी रही।
सचिन तेंदुलकर ने कहा, 'मैं जानता हूं कि इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल निराशाजनक था। मैं भी आपकी तरह इंडियन क्रिकेट का समर्थक हूं। एडिलेट में 168 रनों का टोटल अच्छा नहीं था। ग्राउंड की स्कवॉयर बाउंड्री बहुत छोटी है। मेरे हिसाब से 190 या उसके आसपास का स्कोर अच्छा होता। एडिलेड पर 168 किसी दूसरे मैदान पर 150 के बराबर हैं। मेरे हिसाब से ये एक अच्छा स्कोर नहीं था।'
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड को पता है पाकिस्तान के बॉलर्स इंडिया जैसे नहीं है, वॉकओवर नहीं मिलेगा: शोएब अख्तर