इंग्लैंड को पता है पाकिस्तान के बॉलर्स इंडिया जैसे नहीं है, वॉकओवर नहीं मिलेगा: शोएब अख्तर
England vs Pakistan: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। शोएब अख्तर ने टीम इंडिया के बॉलिंग अटैक पर तंज कसा है।
T20 World Cup final, England vs Pakistan: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। इस अहम मुकाबले से पहले पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने रिएक्शन देते हुए इशारों-इशारों में टीम इंडिया पर तंज कसा है। शोएब अख्तर का मानना है कि इंग्लैंड के लिए रविवार को बाबर आजम की टीम से भिड़ना इतना आसान नहीं रहने वाला है।
शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कहा, 'फर्क ये पड़ेगा की इंग्लैंड एक कॉम्प्रिहेंसिव पोजीशन में है। इंग्लैंड का आत्मविश्वास आसमान छू रहा है। लेकिन, इंग्लैंड को पता है कि यहां पर पाकिस्तान के गेंदबाज भारत की गेंदबाज की तरह नहीं है। यहां कुछ ना कुछ करके जीतना होगा। इतनी आसान से वॉकओवर नहीं मिलेगा।'
Trending
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप जीतें या नहीं ये ज्यादा जरूरी नहीं, जरूरी इंडिया को हराना है: शादाब खान
शोएब अख्तर ने आगे कहा, 'बाबर और रिजवान पर बहुत निर्भर करता है। जिस स्ट्राइक रेट से वो खेलते हैं वो अहम हैं। जिन 6 ओवर में स्ट्राइक रेट गायब था, वो वापस आ गया है। मेलबर्न विकेट ग्राउंड अनुमति देगा आपको आपको कि आप अपनी स्ट्राइक रेट को बनाए रखें।'
यह भी पढ़ें: LIVE अपडेट्स (T20 WC 2022 Final) - इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान
बता दें कि, इस ग्लोबल इवेंट में दोनों टीमों की निगाहें अपने दूसरे खिताब पर होंगी। पाकिस्तान ने 2009 में टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था वहीं इंग्लैंड की टीम इसके एक साल बाद पॉल कॉलिंगवुड की कप्तानी में वर्ल्ड चैंपियन बनी थी। बाबर आज़म की टीम सुपर 12 राउंड में ही बाहर होने के कगार पर थी। हालांकि, बाद में नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर उन्हें सेमीफाइनल में पहुंचवा दिया था।