Advertisement

पीएसएल में बना टी- 20 का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

16 फरवरी, यूएई (CRICKETNMORE)। आईपीएल के तर्ज पर शुरु हुए पाकिस्तान में पीएसएल 2016 पाकिस्तान के क्रिकेट प्रेमियों किसी सौगात की तरह है। हर टी- 20 क्रिकेट की तरह पाकिस्तान सुपर लिग भी ख्याती पाता जा रहै है। एक तरफ

Advertisement
पीएसएल में बना टी- 20 का सबसे बड़ा रिकॉर्ड
पीएसएल में बना टी- 20 का सबसे बड़ा रिकॉर्ड ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 16, 2016 • 04:36 PM

16 फरवरी, यूएई (CRICKETNMORE)। आईपीएल के तर्ज पर शुरु हुए पाकिस्तान में पीएसएल 2016 पाकिस्तान के क्रिकेट प्रेमियों किसी सौगात की तरह है। हर टी- 20 क्रिकेट की तरह पाकिस्तान सुपर लिग भी ख्याती पाता जा रहै है। एक तरफ इस टूर्नामेंट में वो सबकुछ घट रहा है जिससे क्रिकेट प्रेमी खींचे चले आते हैं। 14 फरवरी को यूएई में खेले गए पीएसएल 17वें मैच में क्वेटा ग्लेडिएटर्स औऱ पेशावर जाल्मी मैच के दौरान दो पाकिस्तानी खिलाड़ी आपस में भिड़ गए थे तो वहीं उस मैच में टी- 20 क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड भी बना था।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 16, 2016 • 04:36 PM

यहां पढ़ें जब दो पाकिस्तानी खिलाड़ी आपस में भिड़ गए मैच के दौरान

Trending

क्वेटा ग्लेडिएटर्स औऱ पेशावर जाल्मी के बीच मैच में क्वेटा ग्लेडिएटर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और एक समय ग्लेडिएटर्स की टीम के 9 विकेट केवल 66 रन पर पवेलियन पहुंच गए थे।  लेकिन इसके बाद टी- 20 क्रिकेट में ऐसा कारनामा घटा जो इतिहास बन गया। 

ग्लेडिएटर्स के 9 विकेट गिरने के बाद मैदान पर अंतिम बल्लेबाज के रूप में बल्लेबाजी करने आए जुल्फीकार बाबर ने 10वें विकेट के लिए साथी बल्लेबाज ग्रांट इलियट के साथ मिलकर टी-20 क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी कर दी। दोनों ने मिलकर 10वें विकेट के लिए मात्र 44 गेंद पर 63 रनों की पार्टनरशिप करी दी।  जिससे टी- 20 क्रिकेट में 10वें विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप का कारनामा कर दिखाया।

मैच का पूरा स्कोर कार्ड यहां देखें- पेशावर जाल्मी ने क्वेटा ग्लेडिएटर्स को 8 विकेट से हराया

गौरतलब है कि इससे पहले टी- 20 क्रिकेट में 10वें विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड हीथ स्ट्रीक औऱ एनयन ने 1 जुलाई 2005 में बर्मिघम में खेलते हुए 59 रन की पार्टनरशिप करी थी। इसके अलावा इंटरनेशनल टी- 20 में 10वें विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड पाकिस्तान के वहाब रियाज और शोएब अख्तर के नाम है । दोनों ने मिलकर पाकिस्तान के लिए 26 दिसंबर 2010 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑक्लैंड के मैदान पर खेलते हुए 31 रनों की साझेदारी करी थी।  

Advertisement

TAGS
Advertisement