Advertisement
Advertisement
Advertisement

'नफ़रत फैलाना बंद करो और डी कॉक को अकेला छोड़ दो', फख़र ज़मान के विवादित रनआउट पर डी कॉक को मिला अपने साथी का साथ

दक्षिण अफ़्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक ने जिस तरह से फख़र ज़मान को रनआउट किया उसको लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार इस मामले में डी कॉक की आलोचना हो रही है लेकिन इसी बीच डी कॉक को

Shubham Yadav
By Shubham Yadav April 05, 2021 • 17:01 PM
Cricket Image for 'नफ़रत फैलाना बंद करो और डी कॉक को अकेला छोड़ दो', फख़र ज़मान के विवादित रनआउट पर
Cricket Image for 'नफ़रत फैलाना बंद करो और डी कॉक को अकेला छोड़ दो', फख़र ज़मान के विवादित रनआउट पर (Image Source: Google)
Advertisement

दक्षिण अफ़्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक ने जिस तरह से फख़र ज़मान को रनआउट किया उसको लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार इस मामले में डी कॉक की आलोचना हो रही है लेकिन इसी बीच डी कॉक को उनके साथी तबरेज़ शम्सी का साथ मिला है।

शम्सी का मानना है कि फख़र ज़मान के रनआउट में कुछ भी विवादित नहीं है और ना ही इसमें डी कॉक की कोई गलती है। शम्सी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'सिर्फ बात को क्लीयर करने के लिए, ना तो डी कॉक कुछ बोल रहा था और ना ही बल्लेबाज की ओर इशारा कर रहा था, वो एक फील्डर को नॉन स्ट्राइकर एंड पर बैक अप करने के लिए कह रहा था।'

Trending


अपने ट्वीट में आगे शम्सी ने लिखा, 'इसमें डी कॉक की कोई गलती नहीं है  कि बल्लेबाज़ अपना रन पूरा करने की बजाय पीछे मुड़कर देख रहा था, जो कि बल्लेबाज़ को करना चाहिए था। नफरत फैलाना बंद करो और क्विंटन डी कॉक को अकेला छोड़ दें।'

साउथ अफ्रीका और पाकिस्‍तान के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच को अफ्रीकी टीम ने 17 रनों से जीत लिया लेकिन सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने अपनी 193 रनों की आतिशी पारी से महफिल लूट ली। हालांकि उन्हें ये मलाल जरूर होगा कि वो शतक नहीं पूरा कर पाए।


Cricket Scorecard

Advertisement