'नफ़रत फैलाना बंद करो और डी कॉक को अकेला छोड़ दो', फख़र ज़मान के विवादित रनआउट पर डी कॉक को मिला अपने साथी का साथ
दक्षिण अफ़्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक ने जिस तरह से फख़र ज़मान को रनआउट किया उसको लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार इस मामले में डी कॉक की आलोचना हो रही है लेकिन इसी बीच डी कॉक को
दक्षिण अफ़्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक ने जिस तरह से फख़र ज़मान को रनआउट किया उसको लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार इस मामले में डी कॉक की आलोचना हो रही है लेकिन इसी बीच डी कॉक को उनके साथी तबरेज़ शम्सी का साथ मिला है।
शम्सी का मानना है कि फख़र ज़मान के रनआउट में कुछ भी विवादित नहीं है और ना ही इसमें डी कॉक की कोई गलती है। शम्सी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'सिर्फ बात को क्लीयर करने के लिए, ना तो डी कॉक कुछ बोल रहा था और ना ही बल्लेबाज की ओर इशारा कर रहा था, वो एक फील्डर को नॉन स्ट्राइकर एंड पर बैक अप करने के लिए कह रहा था।'
Trending
अपने ट्वीट में आगे शम्सी ने लिखा, 'इसमें डी कॉक की कोई गलती नहीं है कि बल्लेबाज़ अपना रन पूरा करने की बजाय पीछे मुड़कर देख रहा था, जो कि बल्लेबाज़ को करना चाहिए था। नफरत फैलाना बंद करो और क्विंटन डी कॉक को अकेला छोड़ दें।'
Just 2 clarify
— Tabraiz Shamsi (@shamsi90) April 5, 2021
QDK was NOT speaking 2 or pointing at the batsman,he was asking a fielder to back up at the non strikers end
Not Quinnys fault the batman turned around 2 see instead of completing the run safely which he should have done
Stop the hate n Leave QDK alone#Peace
साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच को अफ्रीकी टीम ने 17 रनों से जीत लिया लेकिन सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने अपनी 193 रनों की आतिशी पारी से महफिल लूट ली। हालांकि उन्हें ये मलाल जरूर होगा कि वो शतक नहीं पूरा कर पाए।