Advertisement

'पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में India के बारे में बात करना बैन है', पाकिस्तानी कप्तान ने किया सनसनीखेज खुलासा

इमर्जिंग एशिया कप 2024 में मोहम्मद हारिस पाकिस्तानी की कप्तानी करेंगे। उन्होंने ये खुलासा किया है कि पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में भारत पर बात करना पूरी तरह बैन है।

Advertisement
'पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में India के बारे में बात करना बैन है'
'पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में India के बारे में बात करना बैन है' (Mohammad Haris)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Oct 16, 2024 • 02:23 PM

पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद हारिस (Mohammad Haris) ने 18 अक्टूबर से ओमान में शुरू होने वाला टी20 इमर्जिंग एशिया कप से पहले एक सनसनीखेज खुलासा किया है। दरअसल, पाकिस्तानी कप्तान ने दुनिया को ये बताया है कि उनके ड्रेसिंग रूम में टीम इंडिया पर बात करना पूरी तरह बैन है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
October 16, 2024 • 02:23 PM

जी हां, ऐसा ही है। मोहम्मद हारिस ने खुद इमर्जिंग एशिया कप से पहले ये खुलासा किया है। उन्होंने टीम इंडिया पर बात करते हुए ये जानकारी दी। उन्होंने कहा, 'आपको एक बात बताता हूं, पहली बार ऐसा होगा कि पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में टीम इंडिया पर बात करने पर पाबंदी है।' 

Trending

ऐसा क्यों, उन्होंने इस पर भी खुलकर अपनी बात रखी। वो बोले, 'हमने भारत का ही नहीं सोचना है, हमे दूसरी टीमों के बारे में भी सोचना है। मैं खुद पाकिस्तान की टीम में रह चुका हूं, मैंने आखिरी वर्ल्ड कप भी खेला। उन सब चीजों का काफी प्रेशर रह जाता है और मानसिक तौर पर खिलाड़ी भारत-भारत ही करता है। इसलिए हमने भारत पर बात करने पर ड्रेसिंग रूम में पाबंदी लगा रखी है। हमने अब तक उनके बारे में कोई बात नहीं की है।' 

आपको बता दें कि इमर्जिंग एशिया कप टूर्नामेंट में पाकिस्तान डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर उतरेगी। पिछला इमर्जिंग एशिया कप साल 2023 में श्रीलंका में खेला गया था जहां फाइनल में भारत और पाकिस्तान ही आमने-सामने थे। यहां पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 128 रनों के बडे़ अंतर से हराकर टूर्नामेंट जीता था जिसके दौरान मोहम्मद हारिस ने ही अपनी टीम की कमान संभाली थी।

वो इंटरनेशनल लेवल पर भी पाकिस्तान के लिए खेल चुके हैं, ऐसे में उनके पास काफी सारा एक्सपीरियंस हैं। यही वजह है वो भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले में कितना प्रेशर होता है ये काफी अच्छे से जानते हैं। इसी कारण उन्होंने टूर्नामेंट से पहले ही अपने खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम में भारत पर बात करने पर बैन लगा दिया है।

गौरतलब है कि दूसरी तरफ टीम इंडिया भी पाकिस्तान के खिलाफ पिछला हिसाब बराबर करने के इरादे से उतरेगी। इस साल तिलक वर्मा एमर्जिंग एशिया कप में टीम का नेतृत्व करेंगे और वो पाकिस्तान को हराकर पिछली बार फाइनल में मिली हार का बदला लेना चाहेंगे। ये भी जान लीजिए कि टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली 8 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में श्रीलंका ए, बांग्लादेश ए, अफगानिस्तान ए और हांगकांग की टीमे हैं। वहीं ग्रुप बी में भारत ए, पाकिस्तान ए, यूएई और ओमान की टीम को रखा गया है।

इमर्जिंग एशिया कप के लिए इंडिया ए का स्क्वॉड

तिलक वर्मा (कप्तान), अभिषेक शर्मा, आयुष बडोनी, निशांत सिंधु, अनुज रावत, प्रभसिमरन सिंह, नेहल वढेरा, अंशुल कंबोज, रितिक शौकीन, आकिब खान, वैभव अरोड़ा, रसिख सलाम, साई किशोर, राहुल चाहर।

इमर्जिंग एशिया कप के लिए पाकिस्तान ए का स्क्वॉड

Also Read: Funding To Save Test Cricket

मोहम्मद हारिस (कप्तान), अब्दुल समद, अहमद दानियाल, अराफात मिन्हास, हैदर अली, हसीबुल्लाह, मेहरान मुमताज, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद इमरान जूनियर, ओमैर बिन यूसुफ, कासिम अकरम, शाहनवाज दहानी, सुफियान मोकिम, यासिर खान और जमान खान.

Advertisement

Advertisement