पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद हारिस (Mohammad Haris) ने 18 अक्टूबर से ओमान में शुरू होने वाला टी20 इमर्जिंग एशिया कप से पहले एक सनसनीखेज खुलासा किया है। दरअसल, पाकिस्तानी कप्तान ने दुनिया को ये बताया है कि उनके ड्रेसिंग रूम में टीम इंडिया पर बात करना पूरी तरह बैन है।
जी हां, ऐसा ही है। मोहम्मद हारिस ने खुद इमर्जिंग एशिया कप से पहले ये खुलासा किया है। उन्होंने टीम इंडिया पर बात करते हुए ये जानकारी दी। उन्होंने कहा, 'आपको एक बात बताता हूं, पहली बार ऐसा होगा कि पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में टीम इंडिया पर बात करने पर पाबंदी है।'
ऐसा क्यों, उन्होंने इस पर भी खुलकर अपनी बात रखी। वो बोले, 'हमने भारत का ही नहीं सोचना है, हमे दूसरी टीमों के बारे में भी सोचना है। मैं खुद पाकिस्तान की टीम में रह चुका हूं, मैंने आखिरी वर्ल्ड कप भी खेला। उन सब चीजों का काफी प्रेशर रह जाता है और मानसिक तौर पर खिलाड़ी भारत-भारत ही करता है। इसलिए हमने भारत पर बात करने पर ड्रेसिंग रूम में पाबंदी लगा रखी है। हमने अब तक उनके बारे में कोई बात नहीं की है।'