Tamim Iqbal ()
17 अक्टूबर,नई दिल्ली। भारत के खिलाफ अगली महीने की शुरूआत में होने वाली तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज से पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर आई है। टीम के धाकड़ ओपनिंग बल्लेबाज चोटिल हो गए हैं।
नेशनल क्रिकेट लीग के एक मुकाबले के दौरान तमीम इकबाल की मांसपेशियों में खिचाव आ गया था। जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें कम से कम एक सप्ताह आराम करने की सलाह दी है।
बता दें कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड पहले ही तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान की फिटनेस को लेकर परेशानी में है। ऐसे में अगर तमीम भी फिट नहीं हो पाते हैं तो ये टीम के लिए बड़ा झटका होगा।