IND vs BAN: भारत दौरे से पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका, ये दिग्गज खिलाड़ी हुआ चोटिल
17 अक्टूबर,नई दिल्ली। भारत के खिलाफ अगली महीने की शुरूआत में होने वाली तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज से पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर आई है। टीम के धाकड़ ओपनिंग बल्लेबाज चोटिल हो गए हैं। नेशनल
17 अक्टूबर,नई दिल्ली। भारत के खिलाफ अगली महीने की शुरूआत में होने वाली तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज से पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर आई है। टीम के धाकड़ ओपनिंग बल्लेबाज चोटिल हो गए हैं।
नेशनल क्रिकेट लीग के एक मुकाबले के दौरान तमीम इकबाल की मांसपेशियों में खिचाव आ गया था। जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें कम से कम एक सप्ताह आराम करने की सलाह दी है।
Trending
बता दें कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड पहले ही तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान की फिटनेस को लेकर परेशानी में है। ऐसे में अगर तमीम भी फिट नहीं हो पाते हैं तो ये टीम के लिए बड़ा झटका होगा।
शाकिब अल हसन की कप्तानी वाली बांग्लादेश टीम भारत के खिलाफ 3 नवंबर से तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। पहला टी-20 दिल्ली में, दूसरा 7 नवंबर को राजकोट में और तीसरा और आखिरी टी-20 नागपुर में 10 नवंबर को खेला जाएगा। इसके बाद दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है, जिसका पहला टेस्ट 14 नवंबर से इंदौर और दूसरा 22 नवंबर के कोलकाता में खेला जाएगा।