Taskin Ahmed Record: बांग्लादेश के तेज़ गेंदबाज़ तस्कीन अहमद ने नीदरलैंड्स के खिलाफ शानदार स्पेल डालकर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। तस्कीन अपनी टीम के पूर्व दिग्गज आलराउंडर शाकिब अल हसन को पीछे छोड़ते हुए नीदरलैंड्स के खिलाफ सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं। इस दौरान तस्कीन ने सिर्फ विकेट ही नहीं लिए, बल्कि अपनी घातक गेंदबाज़ी से विपक्षी बल्लेबाज़ों को जूझने पर मजबूर कर दिया।
शनिवार(30 अगस्त) को बांग्लादेश और नीदरलैंड्स के बीच सिलहट इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मैच में तस्कीन अहमद का जलवा देखने को मिला। टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला करने के बाद बांग्लादेश को शानदार शुरुआत दिलाई तस्कीन ने। उन्होंने पावरप्ले में पहले ओवरों में पहले इन-फॉर्म बल्लेबाज़ मैक्स ओ’डॉव को चलता किया और फिर विक्रमजीत सिंह को भी पवेलियन भेज दिया। इससे नीदरलैंड्स के बल्लेबाज़ों की कमर टूट गई और विकेटों की झड़ी लग गई।
तस्कीन ने सिर्फ शुरुआत में ही नहीं, बल्कि अंतिम ओवरों में भी शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने नूह क्रोज़ और काइल क्लेन को आउट कर नीदरलैंड्स की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। तस्कीन ने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट झटके और अपनी टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया।