ICC Women World Cup 2025, South Africa Women vs New Zealand Women Highlights: आईसीसी विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 के सातवें मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया। 232 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने 40.5 ओवर में जीत हासिल की। ताज़मिन ब्रिट्स और सुने लुस ने शानदार पारियां खेलीं। वहीं नॉनकुलुलेको म्लाबा ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटककर न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी को ढेर किया।
आईसीसी विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 का सातवां मुकाबला सोमवार (6 अक्टूबर) को इंदौर के होलकर स्टेडियम में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया। टॉस जीतकर न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद कमजोर रही। सुज़ी बेट्स पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गईं। जॉर्जिया प्लिमर ने 31 रन और अमेलिया केर ने 23 रन बनाए। कप्तान सोफी डिवाइन ने जिम्मेदारी निभाते हुए 85 रन की शानदार पारी खेली जिसमें 9 चौके शामिल थे। उन्होंने ब्रुक हॉलिडे (45 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी भी की। हालांकि इनके आउट होने के बाद टीम की पारी लड़खड़ा गई और न्यूजीलैंड 47.5 ओवर में 231 रन पर सिमट गई।