13 फरवरी, हैदराबाद (CRICKETNMORE) भारत की टीम ने बांग्लादेश को 208 रन से हारकर एक मात्र टेस्ट मैच को जीतकर इतिहास रच दिया। इस ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज के बाद भारत की टीम 23 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचो की सीरीज खेलेगी।
इसके लिए पहले 2 टेस्ट मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान 14 फरवरी को होगा। उम्मीद जताई जा रही है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में वहीं 16 मेंबर वाली टीम होगी जो बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में भारत की टीम में शामिल थी। VIDEO: थर्ड अंपायर ने ठुकराई अपील तो विराट कोहली ने लिया ऐतिहासिक फैसला
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। हो सकता है कि पहले 2 टेस्ट मैच के लिए मोहम्मद शमी को टीम में नहीं चुना जाए। गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान शमी चोटिल हो गए थे और साथ ही शमी के पिता का निधन भी हो गया था जिसके कारण मोहम्मद शमी के चयन पर संशय बना हुआ है।