IND vs NZ: टीम इंडिया ने 46 रन पर आउट होकर बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, 91 साल में पहली बार हुआ ऐसा
Team India 46 All Out Record: भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार (17 अक्टूबर) को न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहली पारी में 31.2 ओवर में सिर्फ 46 रन
Team India 46 All Out Record: भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार (17 अक्टूबर) को न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहली पारी में 31.2 ओवर में सिर्फ 46 रन पर ऑलआउट हो गई। इस खराब प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया के नाम कई खराब रिकॉर्ड दर्ज हो गए।
एशिया में सबसे कम स्कोर
Trending
भारत ने एशिया में एक टेस्ट पारी में सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इससे पहले साल 1986 में पाकिस्तान के खिलाफ फैसलाबाद में खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज 53 रन पर ऑलआउट हुई थी।
इसके साथ ही 91 साल के इतिहास मे भारत की धरती पर कोई भी टीम 50 रन से कम के स्कोर पर ऑलआउट हुई है। इससे पहले 2021 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम 62 रन पर ऑलआउट हुई थी।
Lowest totals in a Test match in Asia:
46 India today against New Zealand in Bengaluru
53 West Indies against Pakistan at Faisalabad in 1986
59 Pakistan against Australia at Sharjah in 2002#INDvNZ #Cricket— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) October 17, 2024भारत का तीसरा सबसे कम स्कोर
46 रन भारत का अपने टेस्ट इतिहास में बनाया गया तीसरा सबसे कम स्कोर है। इससे पहले भारतीय टीम 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में 36 रन पर ऑलआउट और 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्समें हुए मुकाबले में 42 रन पर ऑलआउट हुई थी।
Lowest Test Score for India
— (@Shebas_10dulkar) October 17, 2024
36 v AUS, Adelaide (2020)
42 v ENG, Lord's (1974)
46 v NZ, Bengaluru (2024)*
58 v AUS, Brisbane (1947)
58 v ENG, Manchester (1952)#INDvsNZभारतीय टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। बता दें कि पहले दिन बारिश के चलते ना टॉस हुआ था और ना एक भी गेंद का खेल।
भारत के लिए पहली पारी में ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 20 रन बनाए। टीम के नौ खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके, जिसमें पांच खिलाड़ी 0 पर आउट हुए।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
न्यूजीलैंड के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए मैट हेनरी ने 5 विकेट, विलियम ओ’रूर्की ने 4 विकेट औऱ टिम साउदी ने 1 विकेट हासिल किया।