Advertisement

पहले टी-20 में शहीद जवानों के लिए भारत- ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ऐसा कर जीत लिया हर किसी का दिल

24 फरवरी। आस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने यहां डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को भारत के साथ जारी पहले टी-20 मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। आस्ट्रेलिया के लिए पीटर...

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat February 24, 2019 • 19:04 PM
पहले टी-20 में शहीद जवानों के लिए भारत- ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ऐसा कर जीत लिया हर किसी का दिल Images
पहले टी-20 में शहीद जवानों के लिए भारत- ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ऐसा कर जीत लिया हर किसी का दिल Images (Twitter)
Advertisement

24 फरवरी। आस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने यहां डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को भारत के साथ जारी पहले टी-20 मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

आस्ट्रेलिया के लिए पीटर हैंड्सकॉम्ब इस मैच से टी-20 में पदार्पण कर रहे हैं। भारत के लिए मयंक मारकंडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कर रहे हैं। 

Trending


आपको बता दें कि मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई और भारत के खिलाड़ियों ने 2 मिनट का मौन रहकर 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान स्टेडियम में मौजूद फैन्स भारत माती की जय, भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे।

टीमें : 

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा , लोकेश राहुल, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, उमेश यादव, मयंक मारकंडे, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह। 

आस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), डी आर्की शॉर्ट, पैट कमिंस, जेसन बेहरनडोर्फ, ग्लैन मैक्सवेल, नाथन कल्टर नाइल, पीटर हैंड्सकोंब, झाए रिचर्डसन, मार्कस स्टोयनिस, एश्टन टर्नर, एडम जम्पा। 


Cricket Scorecard

Advertisement