टीम इंडिया ने रचा अद्भुत रिकॉड, क्रिकेट के इतिहास में तीसरी बार हुआ ऐसा
मार्च 28, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): टीम इंडिया ने चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हारकर चार टेस्ट मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। इसी के साथ टीम इंडिया ने एक खास रिकॉर्ड अपने
मार्च 28, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): टीम इंडिया ने चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हारकर चार टेस्ट मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। इसी के साथ टीम इंडिया ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। टीम इंडिया ने टेस्ट मैच खेलने वाले सभी देशों के खिलाफ सीरीज जीतकर यह खास उपलब्धि हांसिल की है। केएल राहुल ने पुजारा के साथ की मस्ती, कहा पुजारा के वाइफ से पूछें ये सवाल: VIDEO
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया और साऊथ अफ्रीका के बाद भारत यह कारनामा करने वाला तीसरा देश बन गया है। टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को साल 2005 में 2-0 से हराकर इस सिलसिले की शुरूआत की थी। और अब ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से रोंदकर फिर से यह उपलब्धि हांसिल की है।
Trending
आपको बता दे कि ऑस्ट्रेलिया ने दो बार यह करानामा किया है। साल 2004-05 में टीम इंडिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतकर कंगारूओं ने यह कारनामा किया था। ऑस्ट्रेलिया ऐसा करने वाला पहला देश बना था। वहीं साल 2006 में फिर से ऑस्ट्रेलिया ने एशेज में इंग्लैंड को हराकर दूसरी बार यह उपलब्धि हांसिल की थी।
बता दे साउथ अफ्रीका इस उपलब्धि को हांसिल करने वाला दूसरा देश बना जब उसने 2012-13 में ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी।