Advertisement
Advertisement
Advertisement

टीम इंडिया का 68 साल पुराना शर्मनाक रिकॉर्ड, बांग्लादेश भी है आगे

9 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज पहुंच गई है जहां वह आज अपना पहला अभ्यास मैच खेलेगी। आपको यह जानकर हैरानी होगी के वेस्टइंडीज में टेस्ट मैचों में भारत का

Advertisement
टीम इंडिया का 68 साल पुराना शर्मनाक रिकॉर्ड, बांग्लादेश भी है आगे
टीम इंडिया का 68 साल पुराना शर्मनाक रिकॉर्ड, बांग्लादेश भी है आगे ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 09, 2016 • 12:45 PM

9 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज पहुंच गई है जहां वह आज अपना पहला अभ्यास मैच खेलेगी। आपको यह जानकर हैरानी होगी के वेस्टइंडीज में टेस्ट मैचों में भारत का रिकॉर्ड कमजोर टीम मानें जानें वाली बांग्लादेश से भी खराब रहा है। साल 2000 में टेस्ट टीम का दर्जा पाने वाली बांग्लादेश की टीम ने वेस्टइंडीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जो भारतीय टीम पिछले 68 सालों में नही बना पाई। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 09, 2016 • 12:45 PM

भारत अब तक वेस्टइंडीज को उसी के घर में एक टेस्ट सीरीज में 2 टेस्ट मैच नही हरा पाया है जबकि बांग्लादेश जैसी टीम ये कारनामा कर चुकी है। 2009 में मशरफे मुर्तजा की कप्तानी में बांग्लादेश की वेस्टइंडीज दौरे पर गई थी जहां उसे मेजबान के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलने थे। बड़े उलटफेर का माद्दा रखने वाली बांग्लादेश की टीम ने उस सीरीज में 2-0 की एतेहासिक जीत के साथ वेस्टइंडीज का वाइटवॉश कर दिया था। 

Trending

भारत ने वेस्टइंडीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ अभी तक 10 टेस्ट मैच की सीरीज खेली है जिसमें भारतीय टीम केवल तीन बार ही सीरीज जीतने में कामयाब हो पाई है। इन तीनों टेस्ट सीरीज मे ही जीत का अंतर 1-0 रहा है।  

इन तीनों टेस्ट सीरीज में पहली जीत भारत को 1970-71 के वेस्टइंडीज दौरे में अजीत वाडेकर की कप्तानी में मिली थी। 5 टेस्ट मैचों की लंबी सीरीज में भारत ने 1-0 से जीत दर्ज की थी। इसके बाद अगली सीरीज जीत के लिए भारत को 35 साल का इंतजार करना पड़ा था। साल 2006 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में भारतीय टीम 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज गई थी। यह सीरीज भारत ने 1-0 से अपने नाम की थी। वहीं धोनी के धुरंधरों ने साल 2011 में वेस्टइंडीज को उसी के घर में 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से हराया था।

Advertisement

TAGS
Advertisement