IND VS SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ छठे वनडे में इन 5 रिकॉर्ड्स पर होगी टीम इंडिया की नजर
15 फरवरी, (CRICKETNMORE)। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में वनडे सीरीज का छठा और आखिरी वनडे मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया के खिलाड़ियों के पास 5 दिलचस्प रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। आइए जानते हैं. ऑस्ट्रेलिया
15 फरवरी, (CRICKETNMORE)। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में वनडे सीरीज का छठा और आखिरी वनडे मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया के खिलाड़ियों के पास 5 दिलचस्प रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। आइए जानते हैं.
ऑस्ट्रेलिया की बराबरी का मौका
Trending
कोहली एंड कंपनी सेंचुरियन में खेला जाने वाला छठा और आखिरी वनडे मैच जीत जाती है तो सीरीज 5-1 से उसके नाम हो जाएगा। यह दूसरा मौका होगा जब साउथ अफ्रीका को साउथ अफ्रीका में कोई विरोधी टीम एक द्विपक्षीय वनडे सीरीज में पांच मैच हराएगी। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने साल 2002-03 में ये कारनामा किया था।
कुलदीप वर्ल्ड रिकॉर्ड से 3 कदम दूर
कुलदीप यादव अगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले छठे वनडे में 3 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह वनडे क्रिकेट इतिहास में एक द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। अब तक के 5 मैचों में कुलदीप ने 16 विकेट हासिल किए हैं। इस समय ये रिकॉर्ड अमित मिश्रा और जवागल श्रीनाथ के नाम है, जिन्होंने 18 विकेट लिए है। श्रीनाथ ने साल 2002 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 वनडे मैच की सीरीज में और मिश्रा ने साल 2013 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैच की सीरीज में 18 विकेट चटकाए थे।