टीम इंडिया ने रचा इतिहास, पहली बार आईसीसी रैकिंग में बनया ये अनोखा रिकॉर्ड
25 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। मेजबान भारत ने यहां होल्कर स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे मैच में रविवार को आस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने पांच वनडे मैच की सीरीज में 3-0 की अजेय
25 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। मेजबान भारत ने यहां होल्कर स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे मैच में रविवार को आस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने पांच वनडे मैच की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त ले ली है। इस जीत के साथ ही भारत वनेड में नंबर वन टीम बन गई है।
क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया पहले से ही नंबर 1 की कुर्सी पर काबिज है। साल 2002 में आईसीसी रैकिंग के शुरुआ होने के बाद ऐसा पहली बार हुआ जब भारत आईसीसी टेस्ट और वनडे रैकिंग में एक साथ टॉप पर काबिज हुआ है।
Trending
India:
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) September 25, 2017
No. 1 in Tests
No. 1 in ODIs
First time they are No. 1 in both the formats at the same time since ICC introduced rankings in 2002.
सीरीज पर कब्जा करने के बाद अब टीम इंडिया की निगाहें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार पांच वनडे मैचों की सीरीज में क्लीन स्विप करने पर टिकी है।