Asia Cup 2023: आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारतीय टीम एशिया कप खेलने वाली है जो कि इस साल पाकिस्तानी की अगुवाई में पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाना है। यह टूर्नामेंट 30 अगस्त से शुरू होने वाला है जिसके दौरान भारत का पहला मुकाबला 2 सितंबर को अपनी चिर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान से होगा। यह टूर्नामेंट 50 ओवर वर्ल्ड कप के लिहाज से भी काफी जरूरी है ऐसे में भारतीय टीम अपनी सबसे मजबूत टीम के साथ टूर्नामेंट में उतरकर खुद को परखना चाहेगी। यही वजह है आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको एशिया कप में भारत की सबसे मजबूत प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है ये बताने का प्रयास करेंगे।
टॉप ऑर्डर - इंडियन टॉप ऑर्डर में कप्तान रोहित शर्मा युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ पारी का आगाज करते नजर आएंगे। वहीं नंबर तीन पर विराट कोहली ब्लू जर्सी में देखने को मिलेंगे। इन तीनों ही खिलाड़ियों पर अपनी टीम के लिए मजबूत नींव रखने की जिम्मेदारी होगी ताकि मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज बिना किसी प्रेशर के मिडिल ओवर में विपक्षी गेंदबाजों पर अपना स्वभाविक खेल खेलकर दबाव बना सके।
मिडिल ऑर्डर - इंडियन मिडिल ऑर्डर बीते समय में एक समस्या रहा है, लेकिन एशिया कप 2023 में श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की वापसी के साथ यह समस्या अब ताकत बनने वाली है। जी हां, मिडिल ऑर्डर में श्रेयस नंबर चार पर और केएल राहुल विकेटकीपर बैटर के तौर पर नंबर पांच पर बल्लेबाजी करेंगे। इसके बाद हार्दिक पांड्या नंबर छह पर और रविंद्र जडेजा नंबर सात पर बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। हार्दिक और जडेजा को टीम के लिए फिनिशर की भूमिका भी निभानी होगी।