VIDEO : जीत के बाद टीम इंडिया ने की जमकर मस्ती, गाड़ी में लगाया मैदान का चक्कर
भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को पांचवें टी-20 में हराने के बाद जमकर मस्ती की।
भारतीय टीम ने रविवार को फ्लोरिडा में खेले गए पांचवें और आखिरी टी-20 में वेस्ट इंडीज की टीम को 88 रन से हराकर 4-1 से टी-20 सीरीज अपने नाम कर ली। इस मैच में भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा रन बनाए। अय्यर ने 40 गेंदों में 64 रन की पारी खेली जिसमें आठ चौके और दो छक्के शामिल थे। अय्यर के अलावा दीपक हुड्डा ने भी शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 25 गेंदों में 38 रनों की पारी खेली।
इन दोनों की बदौलत टीम इंडिया ने 188-7 रन बनाए। जवाब में, वेस्ट इंडीज सिर्फ 100 रन पर सिमट गया और भारत ने कैरेबियाई टीम पर 4-1 से सीरीज जीत हासिल कर ली। इस जीत के बाद टीम इंडिया ने ऐसा जश्न मनाया जिसे देखकर फैंस काफी खुश हुए। इस जीत के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जमकर मस्ती की और ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम के चारों ओर एक छोटी गाड़ी पर सवारी की।
Trending
Sharma, DK & Ashwin arrive to the medal presentation in style. Congratulations to @BCCI on the series win. #WIvIND pic.twitter.com/HDwGkImaiT
— Windies Cricket (@windiescricket) August 7, 2022
पदक समारोह में रोहित, रविचंद्रन अश्विन और दिनेश कार्तिक भी इस गाड़ी में ही पहुंचे। इसके बाद टीम के बाकी खिलाड़ियों ने भी इस बग्गी राइड के मज़े लिए। इस मज़ेदार पल का वीडियो विंडीज क्रिकेट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में उन्होंने लिखा, "शर्मा, डीके और अश्विन स्टाइल में मेडल प्रेजेंटेशन में पहुंचे। सीरीज जीतने पर बीसीसीआई को बधाई।"
#TeamIndia doing victory lap in a Buggy post game in Florida. Fans loved it.
— (@SantuMehra51) August 8, 2022
: Rohit Sharma
P.S: Guest appearance of @PeterDellaPenna in this video sporting red hawaiian shirt and cowboy hat. Watch till the end. #WIvIND #Cricket @ImRo45 @DineshKarthik @ashwinravi99 pic.twitter.com/X2XPZrA9eU
वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज की टीम इस पूरी सीरीज में फिसड्डी साबित हुई और अब आगामी टी-20 वर्ल्ड कप से पहले उनके लिए मुसीबतें और बढ़ गई हैं। इस मैच में तो वेस्टइंडीज की बल्लेबाज़ी बुरी तरह से धराशायी हो गई और पूरी टीम सिर्फ 16 ओवर के भीतर 100 रन पर ऑल आउट हो गई। इस मैच में भारत के लिए युवा रवि बिश्नोई ने 2.4 ओवर में 16 रन देकर चार विकेट लिए। वहीं, कुलदीप ने भी तीन विकेट झटके।