भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) कोलकाता टेस्ट (IND vs SA 1st Test) के दौरान चोटिल हो गए जिस वज़ह से वो भारत की पहली इनिंग में रिटायर्ड आउट हुए और दूसरी इनिंग में बल्लेबाज़ी करने भी मैदान पर नहीं आए। ऐसे में अब फैंस के मन में ये सवाल है कि क्या वो सीरीज के दूसरे मुकाबले (IND vs SA 2nd Test) के लिए उपलब्ध रहेंगे या नहीं? अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो बता दें कि खुद टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कैप्टन शुभमन गिल की इंजरी पर बड़ी अपडेट दी है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, कोलकाता टेस्ट के खत्म होने के बाद कोच गौतम गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए और वहां उन्होंने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए दूसरे टेस्ट के लिए शुभमन गिल की उपलब्धता पर अपनी बात रखी। वो बोले, "शुभमन गिल अभी भी निगरानी में हैं। देखते हैं क्या होता है। फिजियो आज शाम को फैसला लेंगे और इसके बाद हम फैसला करेंगे।"
जान लें कि शुभमन गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान भारत की पहली इनिंग में सिर्फ 3 गेंद खेल पाए और 4 रन बनाकर रिटायर्ड आउट हुए। गिल को अचानक से गर्दन में तेज दर्द हुआ जिस वज़ह से उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा और अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। यही वज़ह है अभी फिजियो भी ये फैसला नहीं ले पाए हैं कि गिल गुवाहाटी टेस्ट के लिए उपलब्ध हो पाएंगे या नहीं।