आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) अमेरिका और वेस्टइंडीज में 2 जून से खेला जाएगा जिसमें भारतीय टीम अपना पहला मैच आयरलैंड (IND vs IRE) के साथ 5 जून को यूएसए में खेलेगी। इससे पहले इंडियन टीम को अपना बेस्ट कॉम्बिनेशन ढूंढ़ना होगा। यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंडियन टीम का बेस्ट कॉम्बिनेशन दिखाने वाले हैं।
टॉप ऑर्डर होगा दमदार
इंडियन टीम का बेस्ट कॉम्बिनेशन तब बनेगा जब रोहित शर्मा के साथ यशस्वी ओपनिंग करें। इस कंडीशन में टीम के पास राइट और लेफ्ट हेंड का ओपनिंग कॉम्बिनेशन होगा। नंबर-3 पर टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली मैदान पर उतरेंगे। विराट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में रनों का अंबार लगाया है और हाल ही में भी वो IPL 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। विराट एकलौते ऐसे बल्लेबाज़ थे जिन्होंने 600 से ज्यादा रन बनाए। कोहली के बैट से सीजन में 61 की औसत से 741 रन निकले थे।