उस्मान ख्वाजा की शतकीय पारी, भारत को ऑस्ट्रेलिया ने दिया 273 रनों का टारगेट
13 मार्च। आस्ट्रेलिया ने बुधवार को भारत के खिलाफ फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे पांचवें और निर्णायक वनडे में 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 272 रन बनाए हैं। मेहमान टीम के लिए उस्मान ख्वाजा ने 100 रन
13 मार्च। आस्ट्रेलिया ने बुधवार को भारत के खिलाफ फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे पांचवें और निर्णायक वनडे में 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 272 रन बनाए हैं। मेहमान टीम के लिए उस्मान ख्वाजा ने 100 रन बनाए। पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 52 रनों की पारी खेली। स्कोरकार्ड
ख्वाजा ने अपनी पारी में 106 गेंदों का सामना किया और 10 चौके तथा दो छक्के लगाए। हैंड्सकॉम्ब ने 60 गेंदें खेलीं। उनकी पारी में चार चौके शामिल थे। कप्तान एरॉन फिंच ने 43 गेंदों पर 27 रन बनाए।
भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने तीन विकेट लिए। मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट। कुलदीप यादव ने एक विकेट लिया।
Australia's 9-272 is the highest ODI total at Feroz Shah Kotla since the Windies scored a venue-high 8-330 eight years ago.
The last time India made more than 272 at FSK was 23 years ago, 3-289 v NZ. Tendulkar was POTM #INDvAUSTrending
— Samuel Ferris (@samuelfez) March 13, 2019