Leander Paes ()
मुंबई, 17 अक्टूबर (हि.स.) । टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी लियेंडर पेस ने शुक्रवार को पूर्व क्रिकेटर अतुल शर्मा के खिलाफ उन्हें और उनकी आठ साल की बेटी को जान से मारने की धमकी देने पर मुकदमा दर्ज कराया है।
पेस ने आरोप लगाया कि शर्मा उनकी लिव-इन पार्टनर रहीं रिहा पिल्लई के साथ रिलेशनशिप में हैं। जिसके बाद उन्होंने ने जब कोर्ट में इसका सबूत पेश करने की कोशिश की तो शर्मा ने उन्हें धमकी दी। सूत्रों के
मुताबिक 41 वर्षीय पेस ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा है कि अतुल शर्मा ने उन्हें इस साल कोर्ट में भी धमकी दी थी।