Advertisement
Advertisement
Advertisement

टेस्ट क्रिकेट किसी भी खिलाड़ी के लिए हमेशा सबसे महत्वपूर्ण -उन्मुक्त चंद

अंडर-19 विश्व कप विजेता भारतीय टीम के कप्तान रहे उन्मुक्त चंद ने कहा है कि टी-20

Advertisement
Unmukt Chand
Unmukt Chand ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 16, 2015 • 09:18 PM

नई दिल्ली, 21 अगस्त (हि.स.) । अंडर-19 विश्व कप विजेता भारतीय टीम के कप्तान रहे उन्मुक्त चंद ने कहा है कि टी-20 भले युवा खिलाड़ियों को लोकप्रियता दिलाने वाला मंच हो, लेकिन टेस्ट खेलना सभी युवा क्रिकेटरों का सपना होता है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले उन्मुक्त ने कहा कि वैसे तो क्रिकेट के तीनों फॉरमेट जरूरी हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट किसी भी खिलाड़ी के लिए हमेशा सबसे महत्वपूर्ण होता है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 16, 2015 • 09:18 PM

उन्मुक्त ने कहा कि हम घेरलू स्तर पर क्रिकेट के सभी फॉरमेट खेलते हैं। घरेलू प्रतियोगिताओं में रणजी ट्रॉफी को ज्यादा महत्व दिया जाता है, जिससे आप किसी खिलाड़ी के अंदर से टेस्ट क्रिकेट को न निकाल पाएं। उन्मुक्त ने इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम के टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन के लिए आईपीएल को जिम्मेदार ठहराए जाने को भी गलत बताया।

Trending

उन्होंने कहा कि आईपीएल के कारण युवा क्रिकेटरों को दुनिया के टॉप खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिलता है और यह अनुभव सभी युवा क्रिकेटरों के लिए जरूरी है। खुद मुझे रॉयल्स की ओर से खेलते हुए बहुत फायदा हुआ।' इंग्लैंड में टीम इंडिया के शर्मनाक प्रदर्शन पर उन्मुक्त ने कहा, 'एक क्रिकेट खिलाड़ी होने के नाते मुझे पता है कि कई बार मुश्किल समय आता है। मुझे लगता है कि सबकुछ खिलाड़ी के आत्मविश्वास पर निर्भर करता है।'

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

Advertisement

TAGS
Advertisement