Advertisement

MLC 2024: सुपर किंग्स ने एमआई को 15 रनों से चटाई धूल, फाफ डु प्लेसिस और मार्कस स्टोइनिस बने जीत के हीरो

टेक्सास सुपर किंग्स ने फाफ डु प्लेसिस के धमाकेदार अर्धशतक और मार्कस स्टोइनिस की शानदार गेंदबाज़ी के दम पर एमआई न्यूयॉर्क को 15 रनों से हराकर जीत हासिल की है।

Advertisement
MLC 2024: सुपर किंग्स ने एमआई को 15 रनों से चटाई धूल, फाफ डु प्लेसिस और मार्कस स्टोइनिस बने जीत के ह
MLC 2024: सुपर किंग्स ने एमआई को 15 रनों से चटाई धूल, फाफ डु प्लेसिस और मार्कस स्टोइनिस बने जीत के ह (Texas Super Kings Beat MI New York)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jul 15, 2024 • 11:43 AM

MLC 2024: मेजर लीग क्रिकेट 2024 टूर्नामेंट का 12वां मुकाबला टेक्सास सुपर किंग्स (Texas Super Kings) और एमआई न्यूयॉर्क (MI New York) के बीच खेला गया था जिसे सुपर किंग्स की टीम ने फाफ डु प्लेसिस के धमाकेदार अर्धशतक और मार्कस स्टोइनिस की शानदार गेंदबाज़ी (4 विकेट) के दम पर 15 रनों से जीतकर अपने नाम किया है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
July 15, 2024 • 11:43 AM

बल्ले से चमके डु प्लेसिस

Trending

सुपर किंग्स और एमआई के बीच खेले गए मुकाबले में एमआई के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जो कि असरदार साबित नहीं हुआ। सुपर किंग्स के लिए डु प्लेसिस और डेवोन कॉनवे ने मिलकर पहले विकेट के लिए 85 रनों की शानदार शुरुआत की।

यहां डु प्लेसिस काफी गजब की लय में नज़र आए और उन्होंने 38 बॉल पर 4 चौके और 4 छक्के ठोककर 61 रन बना डाले। इसके अलावा डेवोन कॉनवे ने भी 28 बॉल पर 40 रनों की पारी खेली। इसके बाद आरोन हार्डी ने 17 बॉल पर 22 रन ठोके और मार्कस स्टोनिस ने भी 18 बॉल पर 24 रन बनाए। इन पारियों के दम पर टेक्सास सुपर किंग्स की टीम ने 20 ओवर में स्कोर बोर्ड पर 176 रन टांग दिये।

मार्कस स्टोइनिस के सामने नहीं टिके एमआई के स्टार

हरफनमौला खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस अपनी टीम के लिए बैट से एक अच्छी पारी खेल चुके थे, लेकिन अब गेंद से जंग जीतनी थी। इस मामले में भी स्टोइनिस पीछे नहीं रहे। उन्होंने एमआई के खेमे में हड़कंप मचा दिया और 4 ओवर में 4 विकेट चटका डाले। हालांकि इस दौरान वो काफी महंगे साबित हुए और उन्होंने 50 रन लुटाए। लेकिन उन्होंने रूबेन क्लिंटन, स्टीवन टेलर, मोनंक पटेल, और राशिद खान का बड़ा विकेट चटकाकर अपनी टीम के लिए पहले ही मैच बना दिया था।

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

एमआई के लिए 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मोनंक पटेल ने 45 बॉल पर 61 रन और राशिद खान ने 23 बॉल पर 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन टीम के सात बल्लेबाज़ तो दो अंकों में निजी स्कोर तक भी नहीं बना सके जिस वजह से उनकी टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 161 रन ही बना सकी और ये मैच 15 रनों से हार गई। ये भी जान लीजिए कि एमआई के लिए ट्रेंट बोल्ट ने 2 विकेट और राशिद खान, नोस्कुश केंजिगे, और एहसान आदिल ने एक-एक विकेट चटकाया था। वहीं सुपर किंग्स के लिए स्टोइनिस के अलावा जिया उल हक मुहम्मद ने 2 और मोहम्मद मोहसिन ने एक विकेट झटका था।

Advertisement

Advertisement