WATCH जब कप्तान रोहित शर्मा ने अपने गेंदबाजों को बेहद ही शानदार ढ़ंग से दी बधाई
5 नवंबर। कुलदीप यादव की बेहतरीन गेंदबाजी के कारण वेस्टइंडीज की टीम यहां इडन गार्डन्स स्टेडियम में रविवार को जारी तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में निर्धारित 20 ओवर में केवल 109 रन ही बना सकी। ये हैं टीम
5 नवंबर। कुलदीप यादव की बेहतरीन गेंदबाजी के कारण वेस्टइंडीज की टीम यहां इडन गार्डन्स स्टेडियम में रविवार को जारी तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में निर्धारित 20 ओवर में केवल 109 रन ही बना सकी। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS
भारत के खिलाफ टी-20 में मेहमान टीम का यह सबसे कम स्कोर है। इससे पहले, भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज का न्यूनतम स्कोर 129 रन था, जो उसने 2014 में ढाका में सात विकेट के नुकसान पर बनाए थे। यह दोनों देश पहली बार भारतीय सरजमी पर टी-20 सीरीज खेल रहे हैं।
Trending
आपको बता दें कि हालांकि भारत की टीम 18वें ओवर में जीत का स्वाद चख पाई लेकिन कप्तान रोहित शर्मा अपने गेंदबाजों के परफॉर्मेंस से काफी खुश नजर आए।
कप्तान रोहित शर्मा लाइव मैच के दौरान गेंदबाजों के शानदार परफॉर्मेंस को देखकर गदगद हुए और फिर गेंदबाजो और फील्डरों को इस तरह से शाबाशी भी दी।
देखिए वीडियो►
That moment when you get a from the Skipper
— BCCI (@BCCI) November 4, 2018
Windies 34/3 after 7 overs.#INDvWI pic.twitter.com/gq4VY8kTmS