ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का मानना है कि यदि भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचा तो शुभमन गिल (Shubman Gill) और केएल राहुल (KL Rahul) दोनों को भारतीय टीम का हिस्सा होना चाहिए। राहुल को हॉल में इंदौर में हुए तीसरे टेस्ट में ड्राप कर दिया गया था और गिल को उनकी जगह एकादश में लाया गया था लेकिन पोंटिंग का कहना है कि दोनों खिलाड़ी ओवल में खेल सकते हैं।
पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू के ताजा संस्करण में कहा,राहुल इस टीम से बाहर गए थे और उनकी जगह गिल आये थे। दोनों खिलाड़ियों को टेस्ट क्रिकेट का कुछ अनुभव हो गया है और आप दोनों को एक ही टीम में उतार सकते हैं।
राहुल ने अपने सात टेस्ट शतकों में से दो इंग्लैंड में बनाये हैं जिसमें 2018 में ओवल में बनाये गए प्रभावशाली 149 रन शामिल हैं। पोंटिंग का कहना है कि 30 वर्षीय राहुल को मध्य क्रम में इस्तेमाल करना एक विकल्प हो सकता है।