Cricket Image for स्टीव स्मिथ राजस्थान रॉयल्स के बाद इस टीम से भी किए गए बाहर,ग्लेन मैक्सवैल-एरॉन फि (Steve Smith and Glenn Maxwell)
द हंड्रेड के पहले सीजन से पहले एरॉन फिंच, ग्लैन मैक्सवैल, केन विलियमसन, आंद्रे रसेल, मार्क वुड को उनकी फ्रेंचाइजियों ने दोबारा साइन किया है। वहीं वेल्श फायर ने स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) को रिलीज कर दिया है। इस टूर्नामेंट का आयोजन पिछले साल होना था लेकिन कोरोनावायरस महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया था।
इससे पहले जनवरी की शुरूआत में वेल्श फायर ने जॉनी बेयरस्टो, ओवल इनविंसिबल्स ने जेसन रॉय और ट्रेंट रॉकेट्स ने डेविड मलान को रिटेन किया था।
सभी आठ टीमें 23 फरवरी को होने वाले ड्राफ्ट में बाकी खिलाड़ियों को चुनेंगी। इस दौरान कुल 35 खिलाड़ियों की खरीजा जा सकेगा। मैनचेस्टर ओरिजनल्स में सबसे ज्यादा 10 और वेल्श फायर में 7 खिलाड़ियों की जगह खाली है।