The impact of Virat Kohli on Indian cricket will be felt even after he moves on, Says Salman Butt (Image Source: Google)
पाकिस्तान के बाएं हाथ के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज सलमान बट्ट ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
बट्ट ने भारतीय कप्तानी का क्रिकेट के प्रति लगाव और लगातार जीतने की कला की तारीफ की है। उन्होंने भारत के वर्तमान क्रिकेट के सफर को Golden Age कहा है। उन्होंने इसका पूरा श्रेय विराट कोहली को दिया है।
कोहली ने बुधवार(18 अगस्त) को इंटरनेशनल क्रिकेट में 13 साल पूरे कर लिए। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दांबुला के मैदान पर अपना वनडे डेब्यू किया था।