Advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम जिम्बाब्वे रवाना

7 जुलाई(मुम्बई) | अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम मंगलवार तड़के जिम्बाब्वे दौरे पर रवाना हो गई। जिम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय टीम तीन वनडे और दो टी-20 मैच खेलेगी। इस सीरीज के लिए टीम के कई सीनियर खिलाड़ियों को

Advertisement
Indian cricketers on Zimbabwe tour 2015
Indian cricketers on Zimbabwe tour 2015 ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 07, 2015 • 09:33 AM

7 जुलाई(मुम्बई) | अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम मंगलवार तड़के जिम्बाब्वे दौरे पर रवाना हो गई। जिम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय टीम तीन वनडे और दो टी-20 मैच खेलेगी। इस सीरीज के लिए टीम के कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। कर्ण शर्मा के सोमवार को चोटिल होने के बाद बोर्ड ने उनका स्थानापन्न नहीं चुना। 

कर्ण की अंगुली में चोट है। सोमवार को ही उनके दौरे से हटने की घोषणा हुई। ऐसे में 15 की बजाय 14 खिलाड़ी ही जिम्बाब्वे रवाना हुए।  रहाणे को पहली बार किसी सीरीज के लिए टीम के कप्तान नियुक्त किए गए हैं।

इस दौरे पर महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन और उमेश यादव जैसे सीनियर खिलाड़ी नहीं गए हैं।  गौरतलब है कि भारतीय टीम को 10, 12 व 14 जुलाई को वनडे मैच खेलने हैं। फिर उसे 17 व 19 जुलाई को टीम-20 मैच खेलने हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 07, 2015 • 09:33 AM

(आईएएनएस)

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement