वन डे सीरीज को लेकर टीम के हौसले बुलंद हैं-रामदीन
भारत ए से मिली दो हार के बावजूद भारतीय दौरे पर आई कैरेबियाई क्रिकेट टीम के विकेटकीपर
नई दिल्ली, 06 अक्टूबर (हि.स.) । भारत ए से मिली दो हार के बावजूद भारतीय दौरे पर आई कैरेबियाई क्रिकेट टीम के विकेटकीपर दिनेश रामदीन ने कहा है कि भारत के साथ बुधवार से शुरू होने वाले वन डे सीरीज को लेकर उनकी टीम के हौसले बुलंद हैं। रामदीन के अनुसार, "हम अच्छी स्थिति में हैं। ड्वेन ब्रावो, ड्वेन स्मिथ और आंद्रे रसेल को अभी टीम में शामिल होना है। इससे काइरोन पोलार्ड और डैरेन सैमी को और मजबूती मिलेगी।"
उल्लेखनीय है कि रविवार को दूसरे अभ्यास मैच में रामदीन ने 102 रनों की पारी खेली लेकिन इसके बावजूद कैरेबियाई टीम भारत-ए द्वारा रखे गए 283 का लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी।
Trending
एक मशहूर वेबसाइट से बातचीत के दौरान रामदीन ने कहा कि जेरोम टेलर जैसे तेज गेंदबाज भारत के साथ श्रृंखला में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।रामदीन ने दूसरे अभ्यास मैच में मध्यक्रम में जैसन होल्डर और सैमी द्वारा खेली गई अर्धशतकीय पारी की भी सराहना की। साथ ही रामदीन ने कहा कि शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को और बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है।
गौरतलब है कि भारत दौरे पर आई वेस्टइंडीज टीम को यहां पांच एकदिवसीय, एक टी-20 और तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलनी है। पहला एकदिवसीय बुधवार को कोच्चि में खेला जाना है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द