Steve Smith (Steve Smith)
राजस्थान रॉयल्स ने रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-13 के मैच में सनराइर्जस हैदरबाद के खिलाफ पांच विकेट से रोमांचक जीत हासिल की और उसकी इस जीत के हीरो रहे राहुल तेवतिया, रियान पराग। दोंनों ने छठे विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई।
मैच के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ ने इन दोनों की जमकर तारीफ की।
स्मिथ ने कहा, "मुझे लगता है कि रियान और राहुल ने युवा होने के बाद भी गजब का संयम दिखाया। बेन स्टोक्स हालांकि आज अच्छा नहीं कर सके और हमारे शीर्ष चार बल्लेबाज भी विफल रहे, लेकिन आज हमारी गहराई पता चली। स्टोक्स वापस आने से टीम को अच्छा संतुलन मिला है।"