Advertisement
Advertisement
Advertisement

राहुल तेवतिया और रियान पराग के प्रदर्शन से खुश स्टीव स्मिथ ने कहा की उन्हें दोनों खिलाड़ियों पर गर्व है

राजस्थान रॉयल्स ने रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-13 के मैच में सनराइर्जस हैदरबाद के खिलाफ पांच विकेट से रोमांचक जीत हासिल की और उसकी इस जीत के हीरो रहे राहुल तेवतिया, रियान पराग। दोंनों ने छठे...

Shubham Shah
By Shubham Shah October 11, 2020 • 20:53 PM
Steve Smith
Steve Smith (Steve Smith)
Advertisement

राजस्थान रॉयल्स ने रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-13 के मैच में सनराइर्जस हैदरबाद के खिलाफ पांच विकेट से रोमांचक जीत हासिल की और उसकी इस जीत के हीरो रहे राहुल तेवतिया, रियान पराग। दोंनों ने छठे विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई।

मैच के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ ने इन दोनों की जमकर तारीफ की।

Trending


स्मिथ ने कहा, "मुझे लगता है कि रियान और राहुल ने युवा होने के बाद भी गजब का संयम दिखाया। बेन स्टोक्स हालांकि आज अच्छा नहीं कर सके और हमारे शीर्ष चार बल्लेबाज भी विफल रहे, लेकिन आज हमारी गहराई पता चली। स्टोक्स वापस आने से टीम को अच्छा संतुलन मिला है।"

स्टोक्स हालांकि इस मैच में ज्यादा कुछ नहीं कर पाए। न वो गेंदबाजी में चले और न बल्लेबाजी में।

स्मिथ ने कहा, "आप उनकी गेंदबाजी और फील्डिंग भी देखिए। वह हमारे लिए शानदार खिलाड़ी हैं। मुझे नहीं लगता कि यह बल्लेबाजी के लिए आसान विकेट थी। इसलिए पराग ने अच्छा किया और मुझे उन पर गर्व है कि उन्होंने वापसी की और अच्छा स्कोर किया।"

तेवतिया 26 गेंदों पर 45 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं पराग ने 28 गेंदों की पारी में नाबाद 42 रन बनाए।


Cricket Scorecard

Advertisement