'सोशल मीडिया पर कॉम्पिटिशन करवा लो, दो हफ्तों में जीत जाएगी RCB'- विराट कोहली
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के पूर्व कप्तान विराट कोहली का कहना है कि सोशल मीडिया पर आरसीबी का कोई मुकाबला ही नहीं है। अगर ट्रॉफी सोशल मीडिया पर होती तो आरसीबी की टीम दो हफ्तों में ही जीत जाती।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भले ही कभी भी आईपीएल का खिताब नहीं जीता हो, लेकिन इसके बावजूद इस टीम की लोकप्रियता कम होने की बजाय बढ़ी है और अगर आप 15 आईपीएल सीजन के बाद सोशल मीडिया पर किसी फ्रेंचाईज़ी की प्रेजेंस देखेंगे तो पाएंगे कि आरसीबी का कोई मुकाबला ही नहीं है। जनवरी में एक सर्वेक्षण के अनुसार, आरसीबी इंस्टाग्राम पर सबसे लोकप्रिय भारतीय स्पोर्ट्स टीम थी। आंकड़ों के मुताबिक, आरसीबी के 948 मिलियन इंप्रेशन हैं और रियल मैड्रिड जैसे क्लबों के बीच 2022 के शीर्ष पांच सबसे लोकप्रिय इंस्टाग्राम हैंडल में से आरसीबी का है।
आरसीबी के फैंस आरसीबी की जान हैं और ये उन्होंने समय-समय पर साबित भी किया है और अब विराट कोहली ने भी एक ऐसा बयान दिया है जिससे आप लोग भी सहमत होंगे। कोहली का मानना है कि अगर सोशल मीडिया के लिए कोई ट्रॉफी होती, तो आरसीबी स्पष्ट रूप से विजेता होती। इतना ही नहीं विराट ने ये भी कहा कि सिर्फ दो हफ्तों में आरसीबी की टीम जीत जाती।
Trending
कोहली ने आरसीबी इनसाइडर शो में बोलते हुए कहा, "हमारा सोशल मीडिया प्रदर्शन हर किसी से मीलों आगे है। वहां एक ट्रॉफी जीतो, फिर देखो। आप एक सोशल मीडिया ट्रॉफी लाओ और देखो कि आरसीबी कैसे जीतेगी। हम टूर्नामेंट में दो सप्ताह के अंदर ही ट्रॉफी जीत जाएंगे। ये फ्रेंचाइज़ी का बड़ा दबाव है। बहुत से लोग इसे मज़े के रूप में लेते हैं जैसे 'ये टीम नहीं जीतती'। जब इतनी सारी उम्मीदें होती हैं तो दबाव भी होता है। हम एक बड़ी टीम हैं। अगर हम कोई फालतू टीम होते तो हमारे इतने ज्यादा प्रशंसक ना होते।"
RCB Can Win Any Social Media Trophy #CricketTwitter #IPL2023 #RCB #ViratKohli pic.twitter.com/7eSMfytgPf
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 5, 2023
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
आरसीबी दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के साथ उन तीन टीमों में शामिल है, जिन्होंने कभी भी आईपीएल का खिताब नहीं जीता है। यही कारण है कि सोशल मीडिया पर वर्षों से इस टीम को बहुत अधिक ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। कोहली को लगता है कि लोग उम्मीदों के दबाव को नहीं समझते हैं, जब कोई आरसीबी जैसी क्रेजी फॉलोइंग वाली फ्रेंचाइजी से जुड़ा होता है तो दबाव और बढ़ जाता है।